जब रेप आरोपी को मिली 158 साल की कैद, सजा सुन ऐसे रिएक्ट करने लगा अपराधी
AajTak
महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ रेप करने वाले आरोपी को कोर्टन 158 साल की सजा सुनाई है. आरोपी पेशे से हृदय रोग विशेषज्ञ है. वह अमेरिका के कोलोराडो का रहने वाला है. जब उसे सजा सुनाई गई तो वह फूट-फूटकर रोने लगा.
अमेरिका की एक अदालत ने रेप के आरोपी डॉक्टर को सबसे ज्यादा जघन्यतम दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से एक बताया. आरोपी का नाम स्टीफन मैथ्यूज है. स्टीफन ने अदालत में खुद अपनी कानूनी टीम और अपने माता-पिता की ओर से दया की अपील दाखिल की थी. इसके बावजूद उसे जज ने 158 साल की सजा सुनाई. जज ने कहा कि 37 साल की उम्र में मैथ्यूज ने अपने कृत्यों से इस सुंदर दुनिया में एक डार्क प्लेस बना दिया है.
उसके अपराधों का असर अभी अगस्त में जारी था. उसे 35 बलात्कार के मामलों में दोषी ठहराया गया. अदालत में ग्यारह पीड़िताओं ने उस पर आरोप लगाया. वहीं अभियोजकों को संदेह है कि कई और लोग अभी भी सामने नहीं आए हैं. सजा मिलने के बाद आरोपी डॉक्टर अदालत में ही फूट-फूटकर रोने लगा और वह अपने किये पर अफसोस कर रहा था.
सीरियल रेपिस्टों में सबसे बड़ा गुनाहगार करार दिया गया मैथ्यूज एक पीड़िता ने कहा कि कोलोराडो राज्य के इतिहास में सबसे अधिक बार सीरियल बलात्कारियों में से वह एक है. जबकि अन्य ने उसे "नार्सिसिस्टिक राक्षस" करार देते हुए उस पर गुस्सा जाहिर किया. यहां तक कि मैथ्यूज के पिता ने भी अपने बेटे को इस तरह से ब्रांड किया और उसे पिछले इसी तरह के दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार बताया.
साढ़े चार घंटे चली सजा देने की सुनवाई पिता की निराशा के विपरीत, मैथ्यूज की मां ने जिला न्यायालय के न्यायाधीश एरिक जॉनसन से नरमी बरतने की भीख मांगी. उनका अपने बेटे के पुनर्वास की क्षमता पर अटूट विश्वास था. यह बात उन्होंने मिरर यूएस की रिपोर्ट में बताया है. मैथ्यूज को सजा सुनाने की सुनवाई 4.5 घंटे तक चली.
इस दौरान मैथ्यूज के माता-पिता और उसके कई पीड़ितों की दिल दहला देने वाली गवाही शामिल की गई. डेनवर के स्थानीय निवासी मैथ्यूज ने कथित तौर पर हिंज और टिंडर जैसे डेटिंग ऐप के माध्यम से जुड़ने के बाद महिलाओं को अपने घर पर बुलाता था. इसके बाद उन लोगों को चुनता था, जो उसके लोअर हाइलैंड क्षेत्र के निवास के करीब थे.
डेटिंग एप से महिलाओं को जाल में फांसता था पीड़िताओं ने गवाही दी कि मैथ्यूज उन्हें लोकल रेस्टोरेंट या आस-पास के कैफे में मिलता था. फिर उन्हें अपने घर वापस ले जाते था. वहां वह ड्रग्स के साथ एक ड्रिंक्स तैयार करता था. यह एक भयावह पैटर्न का हिस्सा था. उसके खिलाफ दिए गए कई बयानों के अनुसार, लगभग 2019 से 2023 तक चार वर्षों में उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया.
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सीकर की शिवानी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 179 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस सफर में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हैं और उनके पति न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.