जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले समंदर में फिंकवा दी थी ऋषि कपूर के प्यार की आखिरी निशानी!
ABP News
असल में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर हीरो थे.
बात आज अपने ज़माने के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की, जिनसे जुड़े किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. राजेश खन्ना से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा काका की पत्नी रहीं डिंपल से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि डिंपल जब महज 16 साल की थीं तब राजेश खन्ना ने उनसे शादी कर ली थी लेकिन शादी से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल की एक अंगूठी समंदर में फिंकवा दी थी. क्या थी उस अंगूठी की कहानी आइए आपको बताते हैं.
असल में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर हीरो थे. फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट थी और इस बीच ऋषि कपूर और डिंपल के बीच भी नजदीकियां बढ़ गई थीं. कहते हैं कि ऋषि कपूर ने डिंपल को एक रिंग भी दी थी और वे उनसे शादी भी करना चाहते थे.