![जब रनवे पर फ़ोम लगाकर हुई विमान की लैंडिंग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/177A1/production/_118416169_p09gxzxs.jpg)
जब रनवे पर फ़ोम लगाकर हुई विमान की लैंडिंग
BBC
मुंबई में गुरुवार रात एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह जेट सर्व कंपनी की एयर एंबुलेंस थी.
मुंबई में गुरुवार रात एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ऐसे हुई. यह जेट सर्व कंपनी की एयर एंबुलेंस हैं. बागडोगरा से मुंबई जा रहे इस चार्टर्ड विमान को ईंधन के लिए नागपुर में रोकना पड़ा. लेकिन नागपुर से उड़ान भरते समय इसके लैंडिंग गियर का एक पार्ट गिर गया. पायलट कैप्टन केसरी सिंह ने मुंबई में 09:09 बजे कुछ यूं इसकी लैंडिंग कराई. सुरक्षित लैंडिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News