![जब मोनोकिनी में अंगूरी भाभी को देखकर भड़क गए थे फैन्स, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/5603580cba87a384896d49daa47c535f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब मोनोकिनी में अंगूरी भाभी को देखकर भड़क गए थे फैन्स, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब!
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज से कुछ साल पहले वेकेशन पर शुभांगी थाईलैंड गई थीं. शुभांगी ने इस ट्रिप के दौरान बीच पर मोनोकिनी पहनी थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ से लेकर विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख और अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे शामिल हैं. आज हम आपको अंगूरी भाभी यानी शुभांगी के बारे में ही बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज से कुछ साल पहले वेकेशन पर शुभांगी थाईलैंड गई थीं.
शुभांगी ने इस ट्रिप के दौरान बीच पर मोनोकिनी पहनी थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. इन बोल्ड तस्वीरों के चलते शुभांगी उस समय खासी ट्रोल हुईं थीं. असल में टीवी सीरियल में शुभांगी एकदम घरेलू अवतार में नज़र आती हैं लेकिन इससे उलट थाईलैंड ट्रिप के दौरान शुभांगी काफी बोल्ड लुक में नज़र आई थीं जिसपर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.