![जब मैदान में घुसा कुत्ता बन गया फील्डर, बॉल को मुंह में दबाकर लगा दी दौड़, देखिए ये मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/391fa91be991923e1205e362696ac35b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब मैदान में घुसा कुत्ता बन गया फील्डर, बॉल को मुंह में दबाकर लगा दी दौड़, देखिए ये मजेदार वीडियो
ABP News
मैदान में घुसकर खेल में खलल डालने के सबसे ज्यादा किस्से कुत्तों से जुड़े हुए हैं. ऐसी ही एक मजेदार घटना आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली है.
क्रिकेट के मैदान पर कई बार खेल से अलग मजेदार वाकये देखने को मिलते हैं. कभी मधुमक्खियों के बड़े झुंड के चलते भी मैच रुकते देखा गया है, तो कभी किसी चिड़िया को मैदान पर गेंद लगने का नजारा भी देखने को मिला है. हालांकि मैदान में घुसकर खेल में खलल डालने के सबसे ज्यादा किस्से कुत्तों से जुड़े हुए हैं. ऐसी ही एक मजेदार घटना आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली. इस घटना में मैदान में घुसकर एक कुत्ता गेंद को मूंह में दबाकर इधर उधर भागने लगा. इसके चलते मैच को भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.More Related News