
जब मुनमुन दत्ता को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कर दिया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने जवाब से याद दिला दी थी नानी!
ABP News
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर दूसरी सेलिब्रिटी की तरह वे भी ट्रोलिंग का शिकार होती हैं.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ना सिर्फ अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी बल्कि कंट्रोवर्सी के लिए भी चर्चाओं में रह चुका है. साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस सीरियल में काम करने वाली मुनमुन दत्ता के बारे में बारे बताने जा रहे हैं. मुनमुन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘बबीता जी’ के किरदार में नज़र आती हैं और उनका किरदार घर-घर में पॉपुलर है.
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर दूसरी सेलिब्रिटी की तरह वे भी ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. ऐसा ही कुछ मुनमुन दत्ता के साथ आज से कुछ साल पहले हुआ था, जब सोशल मीडिया पर एक शख्स ने उन्हें लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कह दी थी. हालांकि, उस शख्स की बात से परेशान हुए बिना मुनमुन दत्ता ने ऐसा जवाब दिया जिसे पढ़कर उनके फैन्स का दिल खुश हो गया था.