जब मीराबाई चानू ने खाया 2 साल बाद घर का खाना तो चेहरा पर आया मुस्कान
ABP News
रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली मीराबाई चानू ने 2 साल के बाद गुरूवार को अपने घर का खाना खाया.
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली मीराबाई चानू ने 2 साल के बाद गुरूवार को अपने घर का खाना खाया. उन्होंने खाने की एक तस्वीर को ट्वीट पर साझा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आखिरकार दो साल बाद घर का खाने के बाद की स्माइल. That smile when you finally eat ghar ka khana after 2 years. pic.twitter.com/SrjNqCXZsmMore Related News