जब माधुरी दीक्षित के घर पहुंच 50 साल का अधेड़ फैन करने लगा था गोद लेने की जिद्द, धक-धक गर्ल ने खुद सुनाया मजेदार किस्सा
ABP News
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आज भी शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. अब जब माधुरी (Madhuri) डिजिटल डेब्यू कर रही हैं तो फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit). अभी भी उनका स्टारडम कोई कम नहीं हुआ है. इन दिनों माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Digital Debut) अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जल्द ही माधुरी (Madhuri) द फेम गेम (The Fame Game) में फेमस स्टार अनामिका आनंद के कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं, जो एकदम से लापता हो जाती हैं. 25 फरवरी को ये सीरीज स्ट्रीम बोने वाली है. माधुरी (Madhuri Dixit Upcoming Series) ने इस सीरीज को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई किस्से शेयर किए. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के सबसे अजीब फैंस के बारे में पूछा गया था.
इसके जवाब में माधुरी ने कहा था कि एक फैन था जो उनके घर तक पहुंच गया था. आगे माधुरी (Madhuri) ने कहा कि वो अकेला नहीं आया था वो अपने सभी सामान के साथ मेरे घर पहुंच गया था. धक-धक गर्ल ने इस किस्से को याद करते हुए आगे कहा कि वो करीब 50 साल का रहा होगा और आकर दरवाजे पर खड़ा हो गया था. 90 के दशक की ये बातें हैं. हमने जब दरवाजा खोला, तो उसने ये कहा कि मुझे माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बुलाया है.