जब मलाइका अरोड़ा ने किया था खुलासा, अरबाज खान से तलाक से ठीक पहले घरवालों ने क्या कहा था?
ABP News
मलाइका की मानें तो तलाक से एक रात पहले उनके घरवाले यही कह रहे थे कि ठीक से सोच विचार कर ही यह फैसला लेना.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का तलाक हुए एक अरसा हो चुका है. हालांकि, आज भी इनसे जुड़ीं ख़बरें सुनी और सुनाई जाती हैं. मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. कहते हैं यहां पहली ही नज़र में इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल डेट करने के बाद 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी.इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. वहीं, शादी के 19 साल बाद लगभग सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ एक दूसरे से अलग हो गए थे. आज हम आपको मलाइका के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि जब उनके घरवालों और करीबियों को तलाक के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था. मलाइका की मानें तो तलाक से एक रात पहले उनके घर वाले यही कह रहे थे कि ठीक से सोच विचार कर ही यह फैसला लेना. मलाइका की मानें तो उनके घरवाले उनकी फिक्र करते हैं ऐसे में उनका ऐसा कहना समझ आता है. मलाइका कहती हैं कि, ‘तलाक की बात सुनकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि जाओ और जाकर तलाक ले लो, यह एक कठिन फैसला था’.