![जब ब्रेकअप के बाद Jagga Jasoos की शूटिंग करने को तैयार नहीं थे Ranbir Kapoor-Katrina Kaif, मेकर्स ने ऐसे पूरी की थी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/019779bf184d2ac498b47d9c2ce12ef1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब ब्रेकअप के बाद Jagga Jasoos की शूटिंग करने को तैयार नहीं थे Ranbir Kapoor-Katrina Kaif, मेकर्स ने ऐसे पूरी की थी शूटिंग
ABP News
ब्रेकअप के कुछ समय पहले रणबीर-कैटरीना फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग कर रहे थे लेकिन शूटिंग खत्म होने में कुछ सालों का डिले हो गया और इनका ब्रेकअप तब तक हो चुका था.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी लव लाइफ के कारण हमेशा से चर्चा में रहे हैं. साल 2007 में डेब्यू कर फिल्म इंडस्ट्री में नए आए थे तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को डेट किया था. दोनों का दो साल तक रिलेशन रहा लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद रणबीर कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में आ गए. दोनों तकरीबन छह साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर इनका भी ब्रेकअप हो गया.More Related News