जब ब्रह्मचर्य की शपथ से डगमगा गए थे महात्मा गांधी, शादी पर मंडराने लगा था खतरा
Zee News
Gandhi Jayanti 2021: आप महात्मा गांधी को पसंद कर सकते हैं या नापसंद कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. यही बापू की खासियत है.
नई दिल्लीः Gandhi Jayanti 2021: एक शख्सियत, जिसके विचारों ने दुनिया के तमाम लोगों को प्रभावित किया. कुछ लोग उसे मसीहा मानते तो कुछ भारत का भाग्यविधाता. कुछ कहते कि उस एक बूढ़े इंसान ने पूरी दुनिया को जीने का एक नया सलीका सिखाया, लेकिन विवादों से भी उसका बड़ा नाता रहा. उसकी महानता पर लगातार सवाल उठते रहे, लेकिन सच तो यही है कि आप उस शख्स को पसंद करें या नापसंद पर आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते. जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं. आज यानी 2 अक्टूबर को देश गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. आइए जानते हैं गांधी के कुछ अनसुने किस्से...
एक हत्यारे को दांडी मार्च में किया शामिल गांधी जब दक्षिण अफ्रीका में वकालत कर रहे थे, तभी उनकी ख्याति दुनिया में बढ़ने लगी थी. जब वह भारत लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. पूरे देश में उनके समर्थकों की लंबी फेहरिस्त थी. लोग उनके विचारों को सुनना चाहते थे. कुछ साल बाद गांधी दांडी यात्रा निकालते हैं. तब गांधी अंग्रेज सरकार की ओर से नमक पर लगाए गए कर को दुनिया का सबसे अमानवीय कर बताते हैं. 241 किलोमीटर दूर दांडी जाकर नमक कानून तोड़ने के गांधी के अंदाज ने उन्हें हीरो बना दिया था. लेकिन इस यात्रा में गांधी ने एक हत्यारे को भी शामिल किया था.