जब बैठक में राहुल गांधी ने पूछा- इस कमरे में कितने लोग शराब पीते हैं? सिद्धू ने दिया ये जवाब
ABP News
Congress Meeting: कांग्रेस की सदस्यता की शर्तों पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने बैठक में मौजूद नेताओं से पूछा कि इस कमरे में कितने लोग शराब पीते हैं?
Congress Meeting: संगठन चुनाव के लिए 1 नवम्बर से कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी संविधान के मुताबिक कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को यह घोषणा करनी पड़ती है वह शराब और किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करता और खादी पहनने का आदी है. लेकिन सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नियमों पर सवाल उठा दिए.
राहुल गांधी ने पूछा कि आज के समय में इन नियमों का कितना पालन होता है? सबको चौंकाते हुए राहुल पूछ बैठे कि इस कमरे में मौजूद कितने लोग शराब पीते हैं? नाम ना बताने की शर्त पर बैठक में मौजूद एक नेता ने बताया कि राहुल के सवाल के जवाब में केवल दो महासचिवों ने हाथ खड़े किए और माना कि वे शराब पीते हैं. इसके साथ ही बैठक में इस पर चर्चा छिड़ गई कि शराब वाला नियम कितना तार्किक है?