जब बेहद बुरे हाल में थे 'विभूति नारायण', जेब में फूटी कौड़ी नहीं बची थी लेकिन अब एक एपिसोड की लेते हैं मोटी रकम!
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दौर ऐसा आया था जब आसिफ के पास कोई काम नहीं था. नतीजा यह निकला कि धीरे-धीरे आसिफ की बची खुची सेविंग्स भी ख़त्म हो गईं
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं, इनमें विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख से लेकर अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे और मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में विभूति भईया के किरदार से घर-घर में फेमस हुए एक्टर आसिफ शेख के बारे में बताने जा रहे हैं. आसिफ का नाम आज टीवी इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स में शुमार होता है, हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब आसिफ को अपनी लाइफ के बेहद बुरे दौर से गुजरना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दौर ऐसा आया था जब आसिफ के पास कोई काम नहीं था. नतीजा यह निकला कि धीरे-धीरे आसिफ की बची खुची सेविंग्स भी ख़त्म हो गईं और उनके पास पैसों की भारी कमी पड़ गई. ख़बरों की मानें तो आसिफ को घर चलाने के लिए अपनी एक सोने की चेन तक बेचनी पड़ गई थी.