![जब बस स्टैंड पर चाय बेचने वाले शख्स से PM मोदी ने कहा- आप भी मेरी तरह चायवाले हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/461a7f5634841d28599c6c2365d43838_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब बस स्टैंड पर चाय बेचने वाले शख्स से PM मोदी ने कहा- आप भी मेरी तरह चायवाले हैं
ABP News
PM Modi Goa News: पीएम मोदी ने शनिवार को एक डिजिटल कार्यक्रम के दौरान गोवा के चाय बेचने वाले एक दिव्यांग विक्रेता से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने अतीत को याद किया.
PM Modi Goa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक डिजिटल कार्यक्रम के दौरान गोवा के चाय बेचने वाले एक दिव्यांग विक्रेता से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘चाय वाला’ के तौर पर अपने अतीत को याद किया और कुछ किस्से शेयर किए. बता दें कि पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम’ के चुनिंदा लाभार्थियों और हितधारकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की.
''आप भी मेरी तरह चायवाले हैं''
More Related News