
जब बच्चे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है-हिंदू या मुस्लिम? तो जानिए Shahrukh khan देते हैं क्या जवाब?
ABP News
शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने बताया था कि वो चाहते थे कि उनके बच्चों का नाम ऐसा हो जो हर हिन्दुस्तानी की जुबां पर आसानी से बैठ जाए.
Shah Rukh Khan Family: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले दिनों कुछ गलत कारणों से सुर्ख़ियों में आ गए थे. ड्रग्स से जुड़े एक मामले में नाम आने के बाद आर्यन की गिरफ़्तारी हुई थी और अक्टूबर में लगभग पूरे महीने आर्यन को जेल की हवा खाना पड़ी थी. बहरहाल, आज हम आपको आर्यन के ड्रग्स से जुड़े केस के बारे में नहीं बल्कि किंग खान ने अपने बच्चों का नाम आर्यन, सुहाना (Suhana) और अबराम खान (Abram Khan) क्या सोचकर रखा इस बारे में बताएंगे.
खुद किंग खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. शाहरुख़ खान ने बताया था कि वो चाहते थे कि उनके बच्चों का नाम ऐसा हो जो हर हिन्दुस्तानी की जुबां पर आसानी से बैठ जाए. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान जहां मुसलमान हैं वहीं गौरी हिंदू हैं. ऐसे में अक्सर किंग खान के बच्चे उनसे यह पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है ? इस सवाल का जवाब शाहरुख़ बेहद फिलॉसफिकल अंदाज़ में बच्चों को देते हैं.