
जब फिल्म के सेट पर Reena Roy को डायरेक्टर ने लगाई थी डांट, एक्ट्रेस के निकल आए थे आंसू, ये थी वजह
ABP News
फिल्म की शूटिंग के वक्त बीआर इशारा (BR Ishara) एक बार रीना रॉय (Reena Roy) पर इतने गुस्सा हुए कि एक्ट्रेस सेट पर ही रो पड़ीं थीं.
When BR Ishara scolded Reena Roy: 70 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) ने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1972 में फिल्म 'जरूरत' से अपना डेब्यू किया था जिसके डायरेक्टर थे बीआर इशारा. हालांकि, इससे पहले बीआर इशारा की एक और फिल्म 'नई दुनिया नए लोग' की शूटिंग रीना रॉय (Reena Roy) स्टार्ट कर चुकी थीं. मगर ये फिल्म एक साल बाद यानी 1973 में रिलीज़ हुई थी. वहीं, इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त बीआर इशारा (BR Ishara) एक बार रीना रॉय (Reena Roy) पर इतने गुस्सा हुए कि एक्ट्रेस सेट पर ही रो पड़ीं थीं.
A post shared by Reena Roy (@reenaroy_mylove)
More Related News