
जब पैसों की तंगी की वजह से जैकी श्रॉफ ने बेच दिया था घर का फर्नीचर, ये फिल्म थी वजह
ABP News
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के करियर में एक समय ऐसा आया था कि जब उन्हें पैसों की तंगी की वजह से अपने घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ गया था. इस किस्से को टाइगर ने भी एक इंटरव्यू में बताया था.
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. यही वजह है कि आज भी जैकी श्रॉफ के फैन्स उन्हें दोबोरा हीरो फिल्मों में देखना चाहते हैं. हालांकि एक्टर अभी भी सक्रिय हैं और लगातार अपनी एक्टिंग से खुद को साबित कर रहे हैं. जैकी श्रॉफ इसके साथ अपने जीवन के किस्सी भी खुलकर शेयर करते हैं और अपने संघर्ष की कहानी सबके सामने रखते हैं. एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपने बुरे वक्त को भी याद किया था. जैकी श्रॉफ ने बताया था कि ये बुरा वक्त ऐसा था कि उन्हें अपने घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ गया था. दरअसल ये बुरा समय साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म बूम से शुरू हुआ था. फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. जैकी श्रॉफ ने अपने इस समय को याद करते हुए बताया था कि वह जमीन पर सोने लगे थे क्योंकि उनका बेड तक चला गया था.More Related News