
जब पार्टी में Tabu की बहन Farha Naaz ने प्रड्यूसर को मारा था थप्पड़, जानें क्या थी एक्ट्रेस के गुस्से की वजह
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज़ ने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिनमें 'नसीब अपना-अपना', 'मरते दम तक', 'घर-घर की कहानी', 'लव 86' और' हलचल' जैसी फिल्में शामिल हैं....
साल 1988 में डायरेक्टर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'यतीम'. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और फरहा नाज़ (Farah Naaz) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म सुपरहिट रही, जिसकी खुशी में एक सक्सेस पार्टी रखी गई जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं. इस पार्टी में जे. पी. दत्ता के खास दोस्त और प्रड्यूसर फारुख नाडियाडवाला भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फारुख नाडियाडवाला ने थोड़ी शराब पी ली थी. फरहा को देखकर फारुख ने उन्हें ड्रिंग ऑफर की लेकर फरहा ने इंकार कर दिया जो फारुख को पसंद नहीं आया. A post shared by Farha Naaz (@iamfarhanaaz)More Related News