
जब पार्टी में पूर्व पति अली मर्चेंट का हुआ सारा खान से सामना, एक्ट्रेस के रिएक्शन से हैरान रह गए एक्टर
ABP News
अली मर्चेंट और सारा खान की 2010 में बिग बॉस के घर में ही शादी हुई थी. सारा तब बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं वहीं, अली बतौर गेस्ट इस रियलिटी शो में एंटर हुए थे.
टीवी एक्ट्रेस सारा खान रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की कंटेस्टेंट हैं और इस समय चर्चाओं में आ गई हैं. सारा ने रियलिटी शो में ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण वे सुर्ख़ियों में हैं बल्कि उनके पूर्व पति अली मर्चेंट ने ऐसा कुछ कहा है जिसके चलते एक्ट्रेस लाइम लाइट में हैं. अली मर्चेंट के अनुसार, उनकी और सारा की कुछ दिनों पहले एक नाइट क्लब में मुलाकात हुई थी जो बिलकुल भी ठीक नहीं थीं. अली मर्चेंट ने एक्ट्रेस को लेकर जो दावा किया है उसके अनुसार ना सिर्फ सारा ने उन्हें देखकर अजीब सा मुंह बना लिया था बल्कि एक्ट्रेस के साथ मौजूद कुछ लड़कों ने उन्हें धमकाने की भी कोशिश की थी. आपको बता दें कि अली मर्चेंट और सारा खान की 2010 में बिग बॉस के घर में ही शादी हुई थी. सारा तब बिग बॉस की कंटेस्टेंट थीं वहीं, अली बतौर गेस्ट इस रियलिटी शो में एंटर हुए थे. हालांकि, शादी के महज दो महीनों बाद ही सारा और अली एक दूसरे से अलग हो गए थे.