जब पांच वैज्ञानिकों ने सिर्फ़ नौ महीने में पाकिस्तान को अंतरिक्ष शक्ति बना दिया
BBC
पाकिस्तान स्पेस प्रोग्राम और रहबर-ए-अव्वल: जब पाकिस्तान के पांच वैज्ञानिकों ने सिर्फ़ नौ महीने में पाकिस्तान को अंतरिक्ष शक्ति बना दिया.
यह 7 जून 1962 की बात है. पाकिस्तान के पांच युवा वैज्ञानिकों का एक ग्रुप डॉक्टर अब्दुल सलाम के साथ बलूचिस्तान के सोनमियानी के तटीय इलाके में इकट्ठा हुआ. मई 1998 में बलूचिस्तान में किये गए परमाणु धमाकों से 36 साल पहले उस दिन बलूचिस्तान की धरती पर एक और वैज्ञानिक प्रयोग होना था. ये सभी वैज्ञानिक पाकिस्तान के पहले रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. सूरज डूब चुका है और रात के आठ बजने में अभी सात मिनट बाकी हैं. फिर काउंटडाउन शुरू होता है.More Related News