![जब पहली बार रिकॉर्डिंग सेशन में पहुंची थीं Priyanka Chopra, देखिए 22 साल पुरानी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/d61222f63fd06f49ef53ee0c8e2eafbe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब पहली बार रिकॉर्डिंग सेशन में पहुंची थीं Priyanka Chopra, देखिए 22 साल पुरानी तस्वीर
ABP News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की डेब्यू फिल्म थामिज़ान के म्यूजिक डायरेक्टर डी इम्मान ने प्रियंका की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पहले रिकॉर्डिंग सेशन में बतौर सिंगर नजर आ रही हैं.
Priyanka Chopra rare pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. प्रियंका ने ग्लोबल सेलिब्रिटी बनने की ओर कदम एक सिंगर के तौर पर ही बढ़ाया था. जुलाई 2012 में उन्होंने अपना पहला सिंगल इन माय सिटी लॉन्च किया था जिससे उन्हें बेहद पॉपुलैरिटी मिली थी. वैसे प्रियंका को सिंगिंग का शौक पहले से ही था और इसका एक सबूत हाल ही में सामने आया है. Nostalgic Pic!Easily before two decades!A Rare click during the recording session of my Debut Film @actorvijay anna starrer #Thamizhan And it is! @priyankachopra ‘s debut song as a singer❤️👍 #UllathaiKillathey pic.twitter.com/M3q2eSch3WMore Related News