
जब परेश रावल के निधन की अफवाह से फैन्स हुए परेशान, एक्टर ने ये फनी जवाब देकर कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं
ABP News
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही थी कि एक्टर का आकस्मिक निधन हो गया. अब परेश रावल ने ऐसी सभी खबरों को झूठ बताया है. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है.
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार मदद मांग रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ अफवाहें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इन अफवाहों की प्रमाणिकता जांचना भी कई बार मुश्किल होता है. एक ऐसी ही अफवाह का शिकार एक्टर परेश रावल हुए हैं. एक यूजर ने लिखा था कि परेश रावल का निधन हो गया है. इस पोस्ट में परेश रावल की तस्वीर भी शेयर की गई थी. हालांकि इससे पहले लोग ऐसी अफवाहों को और ज्यादा आगे बढ़ाएं. परेश रावल ने खुद इस पर सफाई देते हुए बता दिया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और ऐसी खबरें अफवाह मात्र हैं. एक्टर ने अपने ट्विटर पर इसको लेकर सफाई दी है. परेश रावल ने ट्विटर पर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'गलतफहमी के लिए क्षमा करें क्योंकि मैं सुबह 7 बजे सो गया था.'More Related News