
"जब नीतीशजी की साख पर बट्टा लगता है तो किसी को भी झटकने में देर नहीं लगाते": पूर्व सहयोगी शिवानंद तिवारी
NDTV India
शिवानंद तिवारी फिलहाल राजद में हैं लेकिन इससे पहले लंबे समय तक नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में भी रह चुके हैं. वो जेडीयू से सांसद भी रहे हैं और नीतीश कुमार के करीबी लोगों में से एक रहे हैं.
बिहार (Bihar) में राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) के मामले में विपक्ष ख़ासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आक्रामक बना हुआ है. शनिवार सुबह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कई आरोप लगाए. उसके बाद विधानसभा में ये मुद्दा उठाया और राजभवन मार्च भी किया. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwary) ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि रामसूरत राय के मामले में कानून अपना काम क्यों नहीं कर रहा है?More Related News