
जब नशे की हालत में Sanjay Dutt पहुंच गए थे Sridevi से मिलने, जानें क्या हुआ था उसके बाद
ABP News
मशहूर अदाकार श्रीदेवी (Sridevi) ने 80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और बन गई हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार. ये वो दौर था जब श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार रहते थे....
हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) 80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया करती थीं. बात उन दिनों की है जब श्रीदेवी साल 1983 में डायरेक्टर के. राघवेन्द्र राव की फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही थीं. ये वो दौर था जब श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ी नाम थीं. उनके करोड़ों फैंस में से एक फैन काफी मशहूर था और वो थे संजय दत्त (Sanjay Dutt). A post shared by Fan of sridevi mam (@fanofsridevi)More Related News