![जब दोस्तों से पैसे उधार लेकर गुजारा करते थे राजकुमार राव और अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/97a3f71063a3a1f5b20b48606913182c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब दोस्तों से पैसे उधार लेकर गुजारा करते थे राजकुमार राव और अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक
ABP News
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल करने के लिए एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया है.
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. राजकुमार राव अब तक स्त्री, शादी में जरूर आना, बधाई दो जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. एक्टर ने करियर में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है. राजकुमार राव भले ही आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए थे. इतना ही नहीं गुजारा करने के लिए एक्टर को दोस्तों से पैसे उधार मांगना पड़ता था.
एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कुछ किस्से शेयर किए थे. एक्टर ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो बहुत छोटी सी जगह पर रहते थे. एक्टर ने बताया कि एक ऐसा भी वक्त था, जब पैसे बिल्कुल खत्म हो जाते थे. एक बार मेरे मोबाइल में मैसेज आया था कि मेरे अकाउंट में 18 रुपये बचे हैं और मेरे दोस्त के पास 23 रुपये थे.