जब दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक शख्स गाने लगा जूही चावला की फिल्मों के गाने
ABP News
मामले में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि यह टेस्टिंग नियम का हिस्सा है. इस तरीके की याचिकाएं सिर्फ केंद्र सरकार के कामों में बाधा डालने की कोशिश हैं.
नई दिल्ली: 5G मामले में अभिनेत्री जूही चावला की ओर से याचिका दाखिल की गई है. जिसकी आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जूही चावला की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि अभी 5जी की शुरुआत नहीं हो रही लेकिन इसको लेकर ट्रायल शुरू शुरू हो चुका है और यह ट्रायल इंसानी आबादी पर हो रहा है. वकील ने कहा कि इसको लेकर कोई स्टडी नहीं की गई. हम बस इतना चाहते हैं कि इसको शुरू करने से पहले स्टडी होनी चाहिए. वहीं मामले में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि यह टेस्टिंग नियम का हिस्सा है. इस तरीके की याचिकाएं सिर्फ केंद्र सरकार के कामों में बाधा डालने की कोशिश हैं. जिसके बाद हाइकोर्ट ने कहा कि पहले हम यह देखेंगे कि ये याचिका स्वीकार करने लायक है या नहीं. केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि 5 जी तकनीक के इस्तेमाल पर कहीं से कोई रोक नहीं लगी है. कुछ शर्तों के साथ इस तकनीक को अनुमति मिली हुई है. केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि पहले याचिकाकर्ता को यह बताना होगा कि आखिर 5G तकनीक से कैसे लोगों को नुकसान हो रहा है और इस टेस्टिंग का किस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. जूही चावला के वकील की तरफ से कहा गया कि हम 5G तकनीक के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से इसको लाया जा रहा है और टेस्टिंग की जा रही है उसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है.More Related News