
जब दसवीं में यामी गौतम बनी जेलर तो कैदियों ने बढ़वा ली थी अपनी सजा, कपिल शर्मा शो के सेट पर हुआ खुलासा!
ABP News
इस वीकेंड दसवीं की स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली है. लिहाजा कपिल शर्मा जमकर तीनों स्टार्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे.
यामी गौतम, अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की दसवीं फिल्म रिलीज हो चुकी है. फिल्म को थियेटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज किया गया है, जहां इसे आसानी से देखा जा सकता है. इस फिल्म में जहां अभिषेक बच्चन जाट नेता के रोल में हैं तो वहीं यामी गौतम फिल्म में जेलर की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी गौतम जब फिल्म में जेलर बनीं तो कैदियों ने सजा घटाने की बजाय बढ़ा ली थी.
इस वीकेंड दसवीं की स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली है. लिहाजा कपिल शर्मा जमकर तीनों स्टार्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. इसी दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि यामी गौतम जब फिल्म की शूटिंग के लिए असली जेल पहुंचीं तो कैदियों ने रिहा होने की बजाय अपनी सजा बढाने की रिक्वेस्ट की थी. ये बात सुनकर अभिषेक, यामी, निम्रत कौर हंसते हंसते लोट पोट हो गईं. वैसे आपको बता दें कि ये सच नहीं था बल्कि कपिल का छोटा सा मजाक था. देखिए आने वाले मजेदार एपिसोड की झलक.