
जब तेंदुलकर ने जबर्दस्त ठुकाई से आज के ही दिन खत्म किया इस गेंदबाज का करियर VIDEO
NDTV India
यह मुकाबला बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था. भारत की इस मैच में आठ विकेट से मिली जीत में तेंदुलकर और हीथ डेविस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और सचिन के बल्ले से ने हीथ की ऐसी कटाई की इस गेंदबाज का करियर ही लगभग खत्म हो गया!
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ टूर्नामेंट ऐसे हैं, जिनके बारे में बात करते ही उसकी तस्वीरें क्रिकेटप्रेमियों की आंखों के सामने घूमने लगती हैं. फिर चाहे यह शारजाह कप के मैच हों या फिर साल 2003 विश्व कप या बाकी दूसरे टूर्नामेंटों के. एक ऐसा ही टूर्नामेंट था साल 1997 में खेला गया पेप्सी इंडिपेंडेंस कप का मुकाबला. इस टूर्नामेंट से जुड़े किस किस्से फैंस को जुबां पर रटे हुए हैं. इन्हीं में से एक ऐसा ही किस्सा आज से ठीक 24 साल पहले 14 मई के दिन घटा था. इस दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. और इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने एक गेंदबाज का ऐसा हाल किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग गायब ही हो गया!More Related News