
जब तलाक से पहले Karisma Kapoor ने पति Sunjay Kapur पर लगाए थे आरोप, खर्च के लिए नहीं मिलते थे पैसे, होती थी पिटाई!
ABP News
संजय से तलाक के बाद बतौर एलिमनी करिश्मा को मुंबई के खार इलाके में एक घर और बच्चों के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड्स मिले थे. बताते हैं कि इन बॉन्ड्स से 10 लाख रुपए का ब्याज हर महीने करिश्मा को मिलता है.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) एक सिंगल मदर हैं. करिश्मा कपूर को उनकी फिल्मों की तरह पर्सनल लाइफ में भी वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. करिश्मा की शादी पहले अभिषेक बच्चन के साथ तय हुई थी, दोनों की सगाई तक हो गई थी. हालांकि, कुछ पारिवारिक मामलों के चलते यह सगाई टूट गई थी. इस घटना के बाद साल 2003 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन संजय कपूर से करिश्मा की शादी काफी धूमधाम से हुई थी.More Related News