
जब तक ये 3 चीजें Kareena Kapoor Khan के पास नहीं होती, नहीं सोती हैं बेबो, Quarantine में कैसे काट रहीं दिन
ABP News
Kareena Kapoor Old Interview: करीना कपूर ने बताया था कि सोने के लिए जब वो बेड पर जाती हैं तो बिस्तर पर उन्हें तीन चीजें चाहिए होती हैं.
Kareena Kapoor Old Interview: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. साल 2008 में एक फिल्म आई थी टशन...इसी फिल्म के बाद सैफ अली खान और बेबो के बीच नजदीकियां बढ़ी, फिर 2012 में दोनों ने शादी कर ली. करीना कपूर उम्र में सैफ अली खान से 12 साल छोटी हैं लेकिन बेबो को सैफ बिल्कुल बेगम की तरह ट्रीट करते हैं. तभी तो जब आज करीना कपूर खान कोविड के चलते क्वारंटाइन है तो पति सैफ अली खान उनका और परिवार का ध्यान रखने के लिए काम-धाम छोड़कर मुंबई लौट आए है. हालांकि इस पॉवर कपल ने आखिर कैसे शादी के इतने सालों बाद भी रोमांटिक रिलेशनशिप बनाए रखा? इसके लिए आपको सैफ और करीना के पुराने इंटव्यूज देखने होंगे.
कुछ महीने पहले सैफ पत्नी करीना के साथ एक चैट शो में गए थे. यहां उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की थीं. करीना ने सैफ से पूछा था- ऐसी कौन-सी चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए. कुछ ऐसा जो उनकी मैरिड लाइफ में स्पार्क को बनाए रखे? इस पर सैफ ने जवाब देते हुए कहा था- रोल प्ले. ये सुनते ही करीना शरमा गईं और उन्होंने कहा था- रियली, हमने इस शो पर लगभग हर सब्जेक्ट पर बात की है, इसलिए ये भी ठीक है. सैफ ने आगे कहा था- अगर आप अपने जीवन में कुछ नया करते रहते हैं, तो एक ताजगी बनी रहती है. ताकि जब आप दिन के आखिर में मिले तो कुछ अलग हो.