
जब डेढ़ साल तक बेरोजगार बैठे रहे Dilip Kumar के भतीजे Ayub Khan, नहीं मिला कोई काम
ABP News
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद उनका फ़िल्मी दुनिया में संघर्ष कम नहीं हुआ और फिल्मों में उनका करियर वो रफ़्तार नहीं पकड़ पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
एक्टर अयूब खान जिन्हें आपने टीवी सीरियल्स उतरन, एक भ्रम सर्वगुण संपन्न, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सजदा तेरे प्यार में और अपहरण के साथ ही फिल्म्स जैसे एलओसी कारगिल, गंगाजल, दिल चाहता और मेला आदि में देखा होगा.कम ही लोग जानते हैं कि अयूब खान दिलीप कुमार के भतीजे हैं.More Related News