!['जब डेविड वॉर्नर 'बॉल टैंपरिंग' पर किताब में खुलासा करेंगे तो पढ़कर मजा आएगा' स्टुअर्ट ब्रॉड बोले](https://c.ndtvimg.com/2021-05/8r7du2q8_david-warner-afp_625x300_18_May_21.jpg)
'जब डेविड वॉर्नर 'बॉल टैंपरिंग' पर किताब में खुलासा करेंगे तो पढ़कर मजा आएगा' स्टुअर्ट ब्रॉड बोले
NDTV India
इंग्लैंड दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर एक खास बयान दिया है. दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड ने सैंडपेपर विवाद को लेकर अपना बयान दिया है.
इंग्लैंड दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर एक खास बयान दिया है. दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड ने सैंडपेपर विवाद को लेकर अपना बयान दिया है. ब्रॉर्ड का मानना है कि जब वॉर्नर संन्यास लेने के बाद अपनी किताब लिखेंगे और उसमें बॉल टैंपरिंग को लेकर जो कुछ भी लिखेंगे, उसे पढ़कर बड़ा मजा आएगा. हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) ने 2018 के केपटाउन टेस्ट में हुई घटना को लेकर बात की और खुलासा किया कि, बॉल टेंपरिंग की जानकारी गेंदबाजों को भी रही थी. उन्होंने अपने खुलासे में कहा कि, इसकी जानकारी तीन से ज्यादा लोगों को थी. बैनक्रोफ्ट के इस खुलासा के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिर से हरकत में आई और कहा कि यदि उस घटना को लेकर किसी तरह की और भी जानकारी है तो सामने आकर हमें बताएं, हम फिर से जांच करने को तैयार हैं.More Related News