![जब जेपी ने इंदिरा से पूछा, तुम्हारा खर्चा कैसे चलेगा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EA0B/production/_98251995_c2ccef06-21a6-4632-a8fc-0fa71156cc72.jpg)
जब जेपी ने इंदिरा से पूछा, तुम्हारा खर्चा कैसे चलेगा?
BBC
जयप्रकाश नारायण यानी जेपी की 115वीं जयंती पर रेहान फ़ज़ल की खास पेशकश.
25 जून, 1975 की रात डेढ़ बजे का समय. गाँधी पीस फ़ाउंडेशन के सचिव राधाकृष्ण के बेटे चंद्रहर खुले में आसमान के नीचे सो रहे थे. अचानक वो अंदर आए और अपने पिता को जगा कर फुसफुसाते हुए बोले, "पुलिस यहाँ गिरफ़्तारी का वारंट ले कर आई है."
राधाकृष्ण बाहर आए. बात सच निकली. पुलिस ने उन्हें जेपी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट दिखाया.
जब मोरारजी ने कहा, 'जेपी कोई गांधी हैं क्या'
जनता आंधी जिसके सामने इंदिरा भी नहीं टिकीं
राधाकृष्ण ने पुलिस वालों से कहा कि क्या आप कुछ समय इंतज़ार कर सकते हैं. जेपी बहुत देर से सोए हैं. वैसे भी उन्हें तीन-चार बजे तो उठ ही जाना है क्योंकि उन्हें सुबह तड़के ही पटना की फ़्लाइट पकड़नी है.
More Related News