जब गीता मां और टेरेंस लुइस ने निकाली मलाइका अरोड़ा के पानी पीने के स्टाइल की नकल, शरमा गई हसीना!
ABP News
कपिल शर्मा शो के एक खास एपिसोड में पहुंचे थे मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर. लिहाजा जब यहां खाने पीने की बात होने लगी. तो बातों ही बातों में जिक्र आया मलाइका अरोड़ा के पानी पीने के अंदाज का.
मलाइका अरोड़ा की हर अदा कमाल की है. फिर चाहे उनका वॉकिंग स्टाइल हो या फिर जॉगिंग स्टाइल. और ये अदर हमेशा ही खबरों में छा जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाइका तो पानी भी स्टाइल से पीती हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके साथ शो जज कर चुके कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर यानि गीता मां का मानना हैं.
द कपिल शर्मा शो के एक खास एपिसोड में पहुंचे थे मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर. लिहाजा जब यहां खाने पीने की बात होने लगी. तो बातों ही बातों में जिक्र आया मलाइका अरोड़ा के पानी पीने के अंदाज का. गीता कपूर और टेरेंस दोनों ने माना था कि मलाइका पानी भी स्टाइल से पीती हैं और उनका एक अंलग ही अंदाज है. हालांकि ये सुनकर हसीना थोड़ी शरमा गईं और उन्होंने अपनी नजरें ही झुका लीं.