जब खाने को लेकर Sunil Dutt ने सबके सामने बेटे Sanjay Dutt को लगाई थी फटकार, कहा- 'तुम्हें किसने कहा लंच कर लो'
ABP News
Sunil Dutt Shouted at Sanjay Dutt: संजय दत्त ने फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था.
Sunil Dutt shouted at Sanjay Dutt: संजय दत्त ने फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. जहां फिल्म ने संजय को रातों रात स्टार बना दिया था तो वहीं, हाल ही में संजय दत्त ने खुलासा किया कि सेट पर उनके लिए चीजें आसान नहीं थीं. 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर गेस्ट दिखाई दिए संजय ने खुलासा किया कि पापा सुनील की इजाज़त के बिना लंच ब्रेक लेने के लिए उन्हें डांट खानी पड़ी थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह रॉकी के सेट पर सुनील दत्त को 'सर' कहकर बुलाते थे.
Sunil Dutt on working with sunil dutt: संजय ने बताया कि 'फिल्म 'रॉकी' में काम करना मुश्किल था. खासकर इसलिए कि मेरे पिता ही निर्देशक थे. हम लंच ब्रेक नहीं करते थे. एक बार उनके सहायक फारूक भाई आए और उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे पास लंच ब्रेक नहीं है लेकिन मैं जा सकता हूं और कुछ खा सकता हूं. जब मैं खाना खा रहा था तो पिताजी शॉट लेकर तैयार थे और पूछा कि मैं कहां हूं. फारूक भाई ने बताया कि मैं लंच के लिए गया हूं'.