![‘जब किसी ने कहा कि तालिबान ने पकड़ लिया तो आपको मार देंगे, तेज भागो’](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10F5D/production/_120196496_1d8f6e16-d45d-4773-955d-8dfc517effaf.jpg)
‘जब किसी ने कहा कि तालिबान ने पकड़ लिया तो आपको मार देंगे, तेज भागो’
BBC
ब्रिटिश काउंसलर पैमाना असद बीते हफ़्ते काबुल में थीं, तभी तालिबान ने वहां कब्ज़ा कर लिया. इसके बाद क्या हुआ, पढ़िए उनके साथ क्या बीती.
"मैंने हज़ारों लोगों को एयरपोर्ट की ओर दौड़ते देखा, लोग अपनी कारें छोड़कर पैदल दौड़ रहे थे. बच्चे, युवा और महिलाएं सब दौड़ रहे थे और इन सबके साथ मैं भी दौड़ रही थी." "तभी किसी ने मुझसे कहा, "अगर तालिबान ने आपको पकड़ लिया है तो वे आपको मार देंगे, आपको और तेजी से भागना चाहिए…" ये बातें ब्रिटेन की काउंसलर पैमाना असद ने बीते हफ्ते की आपबीती बयान करते हुए कहीं. वो तालिबान से बचकर ब्रिटेन पहुंचने में सफल रहीं. पैमाना असद मात्र तीन साल की उम्र में एक शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन पहुंची थीं और तब से उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है. असद ब्रिटेन में सार्वजनिक पद के लिए चुनी जाने वाली अफ़ग़ान मूल की पहली शख़्स हैं. वो लंदन के हेरो क्षेत्र से काउंसलर हैं. असद बीती 30 जुलाई को अपने परिजन से मिलने काबुल आई थीं. उन्होंने बीबीसी रेडियो 5 लाइव को बताया कि उन्हें एक स्थानीय व्यक्ति ने चेताया था, "अगर तालिबान ने आपको पकड़ लिया, तो वो आपको मार देंगे."More Related News