
जब काम की तलाश में हनी सिंह इंग्लैंड में भटक रहे थे इधर-उधर, फिर ऐसे मिला दिल्ली में बड़ा मौका
ABP News
हनी सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हनी सिंह की गिनती भले ही आज पॉपुलर रैपर में होती हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा था.
अपने रैप और गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 में पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. हिरदेश सिंह से यो यो हनी सिंह बने रैपर ने ना सिर्फ शानदार गाने गाए, बल्कि अपने करियर में कई बेहतरीन म्यूजिक भी दिए. बता दें कि जब हनी सिंह का जन्म हुआ उसके कुछ समय बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली में आकर बस गया. ऐसे में हनी सिंह की पूरी परवरिश दिल्ली में ही हुई. स्कूली पढ़ाई दिल्ली से पूरी करने के बाद हनी सिंह ने फैसला लिया कि वो संगीत की पढ़ाई करने लंदन के ट्रनिटी कॉलेज कैम्ब्रिज में गए. संगीत की पढ़ाई पूरा करने के बाद वो लंबे समय तक काम की तलाश में इंग्लैंड में ही भटकते रहे.
हनी सिंह ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था.इंग्लैंड में वो साल 2005 में काम की तलाश में भटक रहे थे.हनी सिंह उस दौरान अपनी एक रिकॉर्डिंग के लिए दिल्ली आए.उनकी मुलाकात इसी दौरान पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती से हुई थी. उ दौरान अपनी एक एलबम पर अशोक मस्ती काम कर रहे थे. जब उन्हें इस बात की भनक लगी की हनी सिंगर एक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर तो उन्होंने उनसे एक गाना बनाने के लिए कहा.हालांकि हनी सिंह का गाना अशोक मस्ती को पसंद नहीं आया और उन्होंने मना कर दिया.