
जब एयर इंडिया के विमान में रखे बम ने ली 329 लोगों की जान - विवेचना
BBC
एयर इंडिया के विमान कनिष्क में बम कैसे और किसके द्वारा रखा गया था. विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं इसी घटना को
12 अक्तूबर, 1971 को डाक्टर जगजीत सिंह चौहान ने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक इश्तेहार छपवाया जिसमें उन्होंने अपने आपको तथाकथित खालिस्तान का पहला राष्ट्रपति घोषित किया.
उस समय बहुत कम लोगों ने इस घोषणा को तवज्जो दी लेकिन 80 का दशक आते-आते खालिस्तान का आंदोलन परवान चढ़ने लगा था.
पंजाब पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 1981 से 1993 तक 12 वर्षों तक खालिस्तान को लेकर चली हिंसा में 21,469 लोगों ने अपनी जान दी और एक ज़माने में भारत के सबसे समृद्ध राज्य रहे पंजाब की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया.
23 जून, 1985 को खालिस्तानी पृथकतावादियों ने मान्ट्रियल से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान कनिष्क में एक टाइम बम रखा जिसकी वजह से आयरलैंड के तट के पास विमान में विस्फोट हुआ और 329 लोगों की मौत हो गई.