
जब एक साथ 1500 रुपये देखकर कांपने लगे थे Kader Khan के हाथ-पांव, नहीं कर पाए थे आखों पर यकीन
ABP News
कॉलेज़ में कादर खान (Kader Khan) नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. वो नाटक लिखा करते थे. कादर खान (Kader Khan) ने उसी दौरान एक ड्रामा में हिस्सा लिया.
When Kader Khan started trembling after seeing 1500 rupees: हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर और डायलॉग राइटर कादर खान (Kader Khan) ने अपने करियर में खूब कामयाबी देखी. हालांकि, उनका बचपन काफी गरीबी में बीता. एक्टर का बचपन कमाठीपुरा के स्लम में बीता. उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि कई बार परिवार के लोगों को भूखे पेट ही सोना पड़ता था. वहीं, अपनी मां की वजह से कादर (Kader Khan) ने कॉलेज में पढ़ाई की. कॉलेज़ में कादर खान (Kader Khan) नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. वो नाटक लिखा करते थे. कादर खान (Kader Khan) ने उसी दौरान एक ड्रामा में हिस्सा लिया. उनके प्ले को कई अवॉर्ड्स मिले. उस जीत में कादर खान (Kader Khan) को इनाम के तौर पर 1500 रुपये मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहली बार एक साथ पंद्रह सौ रुपए देखे थे.
A post shared by Kader Khan FanClub (@kader_khan_fanclub)