
जब एक फैन ने Avika Gor से कहा, परिवार के साथ Balika Vadhu देखने में शर्म आती है, जानें क्यों?
ABP News
शो बालिका वधु (Balika Vadhu) में अविका गौर (Avika Gor)ने आनंदी नाम की लड़की का रोल प्ले किया था जिसकी बचपन में ही जगदीश नाम के लड़के से शादी कर दी जाती है.
Avika Gor reaction on Balika Vadhu: 2008 में पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधु (Balika Vadhu) में आनंदी का किरदार निभाकर चर्चा में आईं अविका गौर (Avika Gor) ने शो देखने के बाद एक फैन का रिएक्शन रिकॉल किया है. उन्होंने बताया कि एक फैन ने उनसे कहा था कि ये शो देखने के बाद उसे काफी शर्म आई थी.More Related News