
जब एक पालतू कुत्ते की वजह से आने लगे थे Raveena Tandon को फिरौती के कॉल
ABP News
खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और स्टार के साथ काम किया. अपनी अदाकारी और लुक्स की वजह से रवीना ने लाखों दिलों पर राज किया.....
रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल था. उस वक्त रवीना के पास एक क्यूट पोमेरेनियन कुत्ता था जिसका नाम रैम्बो था. रवीना की मां उस कुत्ते को बहुत प्यार करती थीं. रवीना का नौकर हर रोज उसे घुमाने ले जाया करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन दो लड़के उस कुत्ते को लेकर भाग गए थे. इस वजह से रवीना की मां परेशान हो गईं तब रवीना ने अखबार में एड दे दिया कि जो भी इस कुत्ते को वापस लाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा और साथ में रवीना ने अपना ही नंबर छपवा दिया. A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)More Related News