
जब इस हसीना ने पार कर डाली सारी हदें, 51 की उम्र में अपने से 25 साल छोटे एक्टर संग दिए थे पसीने छुड़ा देने वाले सीन्स
ABP News
तब्बू बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जो हमेशा ही लीक से हटकर काम करने के लिए जानी गईं हैं. 2020 में उन्होंने एक एक ऐसा किरदार निभाया था जो इससे पहले शायद ही कभी किसी ने उन्हें निभाते देखा होगा.
तब्बू (Tabu) बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. 50 साल की उम्र में भी उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हैं. वह हमेशा ही लीक से हटकर काम करने वाली एक्ट्रेस रही हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है उनकी वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy).
दरअसल, साल 2020 में आई 'अ सूटेबल बॉय' एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस तब्बू ने अपने अब तक के सभी डीसेंट किरदारों की मर्यादाओं को पार कर दिया था. ‘अ सूटेबल बॉय’ में वह प्राॅस्टीट्यूट के किरदार में थीं. इस सीरीज में तब्बू अपने से आधी उम्र के एक्टर इशान खट्टर (Ishan Khatter) के साथ इश्क लड़ाती नजर आई थीं. बताते चलें कि यह विक्रम सेठ (Vikram Seth) के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है. इस वेब सीरीज में 1950 के आसपास का उत्तर प्रदेश और कोलकाता दिखाया गया है.