![जब इस वजह से कर्ज में डूब गए थे Sunil Dutt, घर रखना पड़ा था गिरवी, कारें बेचकर बस में करना पड़ा था सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/0c2a2db179d9d5896ac3ed87dea78e3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब इस वजह से कर्ज में डूब गए थे Sunil Dutt, घर रखना पड़ा था गिरवी, कारें बेचकर बस में करना पड़ा था सफर
ABP News
सुनील दत्त के लिए 'रेशमा और शेरा' बनाने का फैसला काफी भारी पड़ा था क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग के दौरान वह कर्ज में डूब गए थे.कर्ज चुकाने के लिए सुनील दत्त को अपना घर गिरवी रखना पड़ा और कारें बेचने पड़ गईं.
गुजरे ज़माने के एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी थी. उन्होंने मदर इंडिया, साधना, मेरा साया, इंसान जाग उठा, सुजाता समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. एक्टर होने के साथ-साथ सुनील दत्त प्रोड्यूसर भी बन गए थे और उन्होंने अपने प्रोडक्शन में सबसे पहली फिल्म 'रेशमा और शेरा' बनाई थी. सुनील दत्त के लिए 'रेशमा और शेरा' बनाने का फैसला काफी भारी पड़ा था क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग के दौरान वह कर्ज में डूब गए थे.More Related News