जब इसराइली लड़ाकू विमानों ने इराक़ का परमाणु रिएक्टर तबाह किया
BBC
पहली बार किसी देश ने, किसी दूसरे शक्तिशाली मुल्क में घुसकर उसके परमाणु रिएक्टर पर हवाई हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. कहानी ऑपरेशन ओपेरा की
चालीस साल पहले, विश्व इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया था, जब इसराइल ने पहली बार किसी दूसरे शक्तिशाली मुल्क में घुसकर उसके परमाणु रिएक्टर पर हवाई हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया था. इसराइल ने इसे 'ऑपरेशन ओपेरा' का नाम दिया था. इसराइल ने इराक़ के 'ओसीराक़' परमाणु रिएक्टर को नष्ट करने के लिए आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था. हालांकि यह हमला सात जून 1981 को हुआ था, लेकिन इसकी घोषणा आठ जून को की गई. अगले दिन नौ जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार सहित अन्य मीडिया ने यह ख़बर दी थी कि इसराइली विमानों ने कल बग़दाद के पास परमाणु रिएक्टर पर बमबारी की और उसे नष्ट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसराइल ने कहा था कि अगर उसने हमला नहीं किया होता, तो इराक़ "परमाणु हथियार विकसित करने में सक्षम हो जाता."More Related News