
जब इमरान खान की तारीफ में सिद्धू ने पढ़े थे कसीदे, वीडियो शेयर कर हरदीप सिंह पुरी ने साधा निशाना
ABP News
Punjab Politics: अपने सलाहकारों के विवादित बयान के चलते सिद्धू निशाने पर हैं. हरदीप सिंह पुरी ने सिद्धू का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वो इमरान खान की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं.
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने सलाहकारों के विवादित बयान के बाद चौतरफा घिर गए हैं. अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सिद्धू पर साल 2019 का वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है जिसमें वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं. अपने ट्वीट में हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ये वीडियो 9 नवंबर 2019 का है. इसी दिन श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ था. वीडियो में सिद्धू इमरान खान को ‘इतिहास रचने’ वाला बता रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "एक आश्चर्य की बात है कि सिद्धू के सलाहकार जिन्होंने अब कश्मीर पर आश्चर्यजनक बयान दिए हैं, उन्होंने 9 नवंबर 2019 को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन पर जप्पी-पप्पी भाषण से प्रेरणा ली है, जिसमें सिद्धू ने अपने मित्र पीएम इमरान खान के गुणों की प्रशंसा की थी!”More Related News