
जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो
ABP News
आमिर खान(Aamir Khan) किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में कभी नज़र नहीं आते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि वो पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाते भी थे और हिस्सा भी लेते थे लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में जाना बंद कर दिया.
आमिर खान(Aamir Khan) किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में कभी नज़र नहीं आते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि वो पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाते भी थे और हिस्सा भी लेते थे लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में जाना बंद कर दिया. वहीं इन दिनों उनके उस वक्त की वीडियो वायरल हो रही है जिन दिनों वो इन समाराहों का हिस्सा हुआ करते थे. ये वीडियो काफी पुरानी है जिसमें वो शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के हिट गाने पर ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) संग डांस करते नज़र आ रहे हैं. आमिर खान ने किया था शाहरुख के गाने पर डांसMore Related News