
जब अमृता सिंह को एलिमनी रकम देते-देते थक गए थे सैफ अली ख़ान, कहा था- 'मेरे पास पैसे नहीं हैं..'
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह के तलाक को भले 17 साल बीत चुके हों, लेकिन दोनो की शादी, तलाक और लव स्टोरी से जुड़े तमाम किस्से कहानियां आज भी चर्चा में बने रहते हैं
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक को भले ही 17 साल बीत चुके हों, लेकिन दोनों की शादी, तलाक और लव स्टोरी से जुड़े तमाम किस्से कहानियां आज भी चर्चा में बने रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा था सैफ अली खान और अमृता सिंह की एलिमनी रकम से जुड़ा, जब सैफ ने ख़ुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अमृता को 5 करोड़ रुपए की बड़ी रकम अदा कर रहे हैं और इसे अदा करने में सैफ को कितनी पसीने बहाने पड़ रहे हैं...
2005 में टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, 'मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने हैं जिसमें से मैं 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं. मैं हर महीने अमृता को 1 लाख रुपए दूंगा जब तक मेरा बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता. मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं.मेरे पास इतना पैसा नहीं है. मैंने उनसे वादा किया है कि मैं बाकी पैसों का भी भुगतान करूंगा, और मैं ऐसा करूंगा, भले ही मुझे मरने तक कड़ी मेहनत करनी पड़े. मैंने जो कुछ भी विज्ञापनों, स्टेज शो और फिल्मों से कमाया है...वो मेरे बच्चों को दिया जा रहा है. मेरे पास अब पैसे नहीं हैं. हमारा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है'.