
जब अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, बिग बी ने भी पत्नी के सामने लगाया था रेखा को गुलाल
ABP News
एक वक्त था जब अमिताभ और रेखा के अफेयर की जबरदस्त चर्चा होती थी. एक बार तो अमिताभ ने जया के सामने ही रेखा को रंग लगा दिया था और जया का चेहरा उतर गया था.
महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों और दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. साल 1973 में बिग बी ने एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की थी लेकिन इस बीच उनका नाम एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ रहा था. उन दिनों अमिताभ और रेखा के अफेयर की जबरदस्त चर्चा होती थी. यही नहीं होली के मौके पर अमिताभ ने जया के सामने ही रेखा को रंग लगा दिया था और जया का चेहरा उतर गया था.
दरअसल, यह किस्सा है साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला के दौरान का, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. इस रोमांटिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की असल प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली थी. साथ ही इस फिल्म का गाना रंग बरसे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसकी एक मात्र वजह थी रेखा जया और अमिताभ के बीच का लव ट्राएंगल.