![जब अमजद खान की सर्जरी के लिए अमिताभ बच्चन ने किए थे हॉस्पिटल के पेपर साइन, शहला खान ने याद किया किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/0b8a6f80b3bc9e4a922800467374cabb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब अमजद खान की सर्जरी के लिए अमिताभ बच्चन ने किए थे हॉस्पिटल के पेपर साइन, शहला खान ने याद किया किस्सा
ABP News
अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ नेक काम से सभी का दिल जीत लेते हैं. अमिताभ बच्चन ने अमजद खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अमजद खान की पत्नी ने एक पुराना किस्सा याद किया है जब उनके पति की सर्जरी होनी थी और अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल के पेपर्स पर साइन किए थे. फिल्म ग्रेट गेंपल के शूट के दौरान अमजद खान का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी होनी थी. हर कोई डरा हुआ था फिर अमिताभ बच्चन ने पेपर्स पर साइन किए थे.
अमजद खान की पत्नी शहला खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ये पुराना किस्सा याद किया. उन्होंने बताया कि अमजद खान का एक्सीडेंट गोवा के पास सावंतवाड़ी में हुआ था. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं. उनके चेहरे पर चोट लग गई थी और हड्डियां टूट गई थी. उनकी 13 पसलियां और फीमर की हड्डी भी टूट गई. उसकी छाती में स्टियरिंग घुस गया था जिसकी वजह से फेफड़े में भी चोट लग गई थी. वह सांस भी सही से नहीं ले पा रहे थे और इंटरनल ब्लीडिंग भी हो रही थी. मगर अमजद मुझे और होने वाले बच्चे को लेकर काफी चिंतित थे.