![जब अपने ही परिवार से लड़ पड़ी थीं Ameesha Patel, मां ने पीटकर निकाल दिया था घर से बाहर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/fc242e337d9b4ecbbac905345e2936cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब अपने ही परिवार से लड़ पड़ी थीं Ameesha Patel, मां ने पीटकर निकाल दिया था घर से बाहर!
ABP News
अमीषा ने अपने माता-पिता पर अपने पैसों के गबन का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. उन्होंने पेरेंट्स को लीगल नोटिस भेजकर अपन 12 करोड़ रूपए वापस करने की मांग की थी.
सन 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने फिल्म के लीड हीरो ऋतिक रोशन को तो बुलंदियों पर पहुंचा ही दिया था. फिल्म की लीड हीरोइन अमीषा पटेल भी रातों-रात स्टार बन गई थीं. सको लगा था कि ऋतिक की तरह उनका भी सिक्का बॉलीवुड में चल निकलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गदर एक प्रेम कथा, भूल भुलैया, हमराज़, जैसी इक्का-दुक्का ठीक ठाक फिल्मों के बाद अमीषा का फ़िल्मी करियर असफल साबित हुआ.More Related News